आमरण अनशन पर बैठे किसान की मौत

7/23/2018 3:13:38 PM

छतरपुर : सूखा राहत राशि की मांग को लेकर आमरण अनशन करने वाले एक किसान की मौत हो गई। घटना छतरपुर जिले के ग्राम डुमरा की है। हालांकि प्रशासन ने किसान की मौत को स्वाभाविक बताया है।

जानकारी के अनुसार जिले के गांव डुमरा में बीते साल की सूखा राहत राशि का अभी तक वितरण नहीं हुआ। 14 जुलाई को लोक कल्याणकारी शिविर में इस राशि का वितरण होना था। राशि पाने के लिए डुमरा के ग्राम पंचायत भवन में करीब 150 किसान पंहुचे। आरोप है कि देर शाम तक कोई भी राहत राशि वितरण के लिए नहीं पहुंचा। पटवारी ने देर शाम बताया कि राहत राशि का वितरण बाद में होगा। यह सुनकर गुस्साए किसानों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। आमरण अनशन पर बैठे 65 वर्षीय मंगल यादव की हालत बिगड़ गई।



मंगल को 18 जुलाई को राजनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। मंगल सिंह के बेटे मान सिंह के अनुसार उनके पास इतना पैसा नहीं था, जिससे वह पिता को ग्वालियर ले जा सके। इसलिए मंगल सिंह को घर ले गए। जहां रात में ही उनकी मौत हो गई। मृतक के पोते के अनुसार उसके दादा ने 14 तारीख से खाना नहीं खाया था।

Prashar

This news is Prashar