बैतूल में सड़क हादसे में हरदा के किसान की मौत, दो बाइकों में हुई जोरदार भिड़ंत

Thursday, Feb 27, 2025-12:49 PM (IST)

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में महाशिवरात्रि पर देव पूजा करने आए हरदा के किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई है। रतनपुर के पास उनकी बाइक में दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी, प्राप्त जानकारी के अनुसार डाहरिया गांव से पिता - पुत्र देव पूजा करने के लिए आए थे और लौटते समय भूरा और उनके बेटे फूलचंद विश्वकर्मा की बाइक की दूसरी बाइक से टक्कर हो गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे और राहगीरों ने घायलों को तत्काल चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

 जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दौरान भूरा की मौत हो गई, जबकि फूलचंद की हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है।

 दूसरी बाइक का चालक भी गंभीर रूप से घायल है, जिसे आईसीयू में भर्ती किया गया है और उसकी हालत भी गंभीर है। जिसके चलते उसे भोपाल रेफर किया गया है। अस्पताल चौकी पुलिस मृतक भूरा का पोस्टमार्टम करा रही है और मर्ग डायरी चिचोली थाने भेजी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News