अन्नदाता का प्रदर्शन: मक्का व्यापारी सुमन राय ने किसानों को नहीं दिए पैसे, आंदोलन और प्रदर्शन को मजबूर किसान

6/19/2022 2:51:56 PM

पखांजूर (लीलाधर निर्मलकर): कांकेर के पखांजूर में एक किसान ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। नाराज किसानों ने आरोपी मक्का व्यापारी सुमन राय के घर का घेराव किया। करोड़ों रुपये की मक्का का पैसा नही मिलने से किसान नाराज है। किसान दो दिन से स्टेट हाईवे 25 पर चक्काजाम करके अपनी मांग मनवाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने लाठीचार्ज करके किसानों को वहां से खदेड़ दिया। जिसके बाद पखांजूर को पुलिस छावनी में बदल दिया गया। 

पुलिस माहौल को शांति बनाने की कोशिश कर रही है। लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं है। किसानों की मांग है कि आरोपी को सामने लाया जाए और उससे पूछा जाए कि मक्का व्यापारी कब और कैसे मक्का का पैसा देगा। एक हफ्ते पहले भी किसानों ने पैसे की मांग को लेकर चक्काजाम किया था। किसान दो दिन से स्टेट हाईवे 25 को बंद कर पैसे की मांग कर रहे थे। 

वहीं पूर्व तहसीलदार पखांजूर शशि मिश्रा ने किसानों के बीच जाकर उन्हें समझाइश की लेकिन इसके बाद भी किसान मानने को तैयार नहीं है। बल्कि किसान अपनी मांगों को लेकर अडिग है। 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh