STF ने किया कृषि मंत्री की बेटी का पेट्रोल पंप सील, पढ़िए पूरा मामला

11/24/2018 11:37:57 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बेटी का पेट्रोल पंप एसटीएफ की टीम ने सील कर दिया है। टीम को शिकायत मिली थी कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली में जा रही गाड़ियों में पेट्रोल पंप पर फ्री में तेल भरा जा रहा था। जानकारी के अनुसार बालाघाट में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान जनसभा में शामिल होने के लिए आए कार्यकर्ताओं के बाइक में पर्ची के आधार पर पेट्रोल भराया जा रहा था। जिसकी शिकायत किसी व्यक्ति ने एफएसटी को कर दी।



शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार अपनी टीम के साथ वारासिवनी रोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे। जांच के दौरान शिकायत सही पाया गई, जिस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने पेट्रोल पंप सील कर दिया। तहसीलदार ने यह भी बताया कि अवैध रूप से आवंटित पेट्रोल को अधिक व्यय मानते हुए प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा। पेट्रोल पंप मध्य प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बड़ी बेटी पायल पारधी के नाम से संचालित हो रहा था।

 

suman

This news is suman