किसान की फसल को लगी भीषण आग, नहीं पहुंची दमकल टीम, जलकर सबकुछ हुआ बर्बाद
Sunday, Nov 16, 2025-11:37 AM (IST)
शहडोल (कैलाश लालवानी) : शहडोल में एक किसान की खलिहान में रखी फसल में भीषण आग लग गई। आग लगने से 150 क्विंटल से अधिक धान की फसल जलकर खाक हो गई। सूचना के बावजूद भी दमकल कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे। ऐसे में स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण अज्ञात बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत मडसा गांव के निवासी किसान मोहे लाल के खलिहान में रखी फसल में अचानक आग भड़क गई। घटना की सूचना पर दमकल कर्मियों ने यह कह कर मना कर दिया कि हम आपसे काफी दूर है। ऐसे में स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का असफल प्रयास किया गया।

आग को बुझाने किसान का पूरा परिवार घंटों तक लगा रहा, लेकिन सब कुछ जल कर खाक हो गया। वहीं आग को बुझाने पुलिस की डायल 112 भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस मामले को संज्ञान लेकर कार्रवाई में जुटी है।

