किसान की सीएम शिवराज से गुहार- कर्फ्यू के कारण पकी सब्जियां खेतों में सड़ रही है...हमारा भी सोचो

6/1/2021 4:07:37 PM

श्योपुर (जे. पी. शर्मा): देश में कोरोना महामारी ने पैर पसार लिया है। वाहनों की आवाजाही बंद करने के साथ जिले मे टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया था। इस से आम जनजीवन के साथ साथ किसानों पर भी असर पड़ा है। जिले के तहसील विजयपुर में खेतों मे सब्जी उगाने वाले किसान कोरोना कर्फ्यू की मार झेल रहे हैं।

PunjabKesari

तहसील की ग्राम पंचायत गोपालपुर के हीरापुरा गांव मे किसान  कमल सिंह कुशवाह ने अपनी दुःख भरी कहानी मीडिया के सामने बयां करी। किसान ने बताया कि 1 एकड़ सब्जी उगाने के लिए दुकानदारों से उधार खाद-बीज लिया, पानी भी उधार दूसरे लोगों के बोरवेल से ले रहा हूं, वही विजयपुर में टोटल लॉकडाउन घोषित होने के कारण मेरी 5 बीघा में खड़ी सब्जी की फसल आज खेत मे सड़ रही है। सब्जी को बाजार मे बेचने के लिए लेकर जाता हूं तो पुलिस वाले डंडा दिखा कर भगा देते हैं, मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं। मेरे परिवार में सदस्यों की संख्या ज्यादा होने के कारण राशन कैसे खरीदूं, मेरा पूरा परिवार खेती पर आश्रित है, मैं मध्यप्रदेश सरकार (मामा जी) से निवेदन करना चाहता हूं कि किसानों के हित में कोई अच्छा फैसला लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News