किसान से SI ने ली 5000 की रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा

7/25/2019 2:55:28 PM

छत्तरपुर: छत्तरपुर में थानेदार द्वारा किसान से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। मामले में जिले के बिजावर थाने के अंतर्गत खैरा कला चौकी में पदस्थ उप निरीक्षक (SI) विनोद मीणा को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। यह कार्रवाई सागर लोकायुक्त की टीम ने की।



जानकारी के अनुसार, धरमपुरा निवासी ललतेश नायक ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि गांव के ही देवकीनन्दन तिवारी ने उनकी भैसों, मकान, जमीन पर कब्जा कर लिया और बाहर से ताला लगा दिया। जिसमें उसकी गाय, भैंसे और अन्य जानवर बंद हैं। जिसकी 19 जुलाई को बिजावर थाने में लिखित शिकायत की थी। जहां उसके पक्ष में जांच कर गाय-भैंसे छुड़ाने की एवज में थाने में पदस्थ SI विनोद मीणा ने 5000 की रिश्वत की मांग की थी। इस शिकायत के आधार पर बुधवार को सागर लोकायुक्त की टीम ने रेकी की और रिश्वतखोर SI को अपने निवास पर रंगे हाथों रिश्वत लेते धर दबोच लिया है।

meena

This news is Edited By meena