कलेक्टर से शिकायत करते-करते ही किसान को पड़ा हार्ट अटैक, मचा हड़कंप, कलेक्टर ने फौरन तहसीलदार की गाड़ी से भेजा अस्पताल
Wednesday, Nov 26, 2025-04:22 PM (IST)
(ग्वालियर):जमीनी विवाद की शिकायत लेकर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के पास पहुंचे एक बुजुर्ग की हालत अचानक बिगड़ गई और शिकायत करते-करते उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत CPR देकर उनकी जान बचाने की कोशिश की।
शिकायत देते-देते ही जमीन पर गिरे बुजुर्ग

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला अंबाह तहसील का है,जहां निरीक्षण के दौरान कलेक्टर लोगों की शिकायतें सुन रहे थे,इसी दौरान यह दर्दनाक घटना सामने आई। शिकायत देते-देते ही अचानक बुजुर्ग को तेज घबराहट होने लगी, कुछ ही सेकंड में वे जमीन पर गिर पड़े, लोग समझ ही नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या है। फिर पता चला कि धर्मेंद्र सिंह तोमर को दिल का दौरा पड़ा था।
ग्रामीणों,कर्मचारियों और डॉक्टर प्रमोद शर्मा ने दिखाई मानवता
मौके पर मौजूद ग्रामीण,कर्मचारी और डॉक्टर प्रमोद शर्मा तुरंत हरकत में आए,जीवन बचाने की जद्दोजहद शुरू हो गई। सीपीआर देकर धड़कन वापस लाने की कोशिश की गई, कलेक्टर ने भी समय गंवाए बिना तहसीलदार की सरकारी गाड़ी मंगवाई और धर्मेंद्र को तुरंत अंबाह अस्पताल भिजवाया दिया।
यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर हालत में मुरैना जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज इस वक्त भी जारी है। अंबाह में डॉक्टर प्रमोद शर्मा ने बताया कि उन्हें तुरंत CPR दिया और फर्स्ट एड देकर अस्पताल भिजवाया,हालत गंभीर थी, इसलिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी पद्मेश उपाध्याय का कहना है कि डॉक्टरों की सूझबूझ और ग्रामीणों के सहयोग से मरीज को अंबाह अस्पताल लाया गया और वहां से मुरैना रेफर कर दिया गया है। अब किसान की हालत ठीक है, एक-दो दिन में उनको छुट्टी कर दी जाएगी।

