खाद के लिए किसानों ने लगाया जाम, बोले- ऐसे में तो फसल बर्बाद हो जाएगी

10/19/2021 8:59:35 PM

छतरपुर (राजेश चौरसिया): सरकारें चाहे किसान हितैषी होने के लाख दावे करें, लेकिन किसानों को हर वक्त समस्याओं से जूझना ही पड़ता है। यही वजह है कि जब सरकारों को पता होता है कि उसे खाद की जरूरत कब होगी और रकबे के मुताबिक लगभग कितनी खाद किसान को चाहिए होगी। उसके बावजूद अक्सर खाद पहुंचने में यह तो लेटलतीफी होती है। या फिर खाद की मात्रा इतनी कम होती है कि किसान को मिल नहीं पाती। यानी कि किसानों के साथ लगातार छलावे के अलावा और कुछ भी नहीं हो रहा। 

यही वजह रही कि छतरपुर में पिछले 2 दिनों से खाद की उम्मीद में खड़े किसानों ने नाराज होकर जाम लगा दिया। लगभग 1 घंटे तक पन्ना नाके पर जाम लगने के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। किसान आक्रोशित हैं उनका कहना था कि पिछले 2 दिनों से खाद के इंतजार में बैठे हैं। अगर सही समय पर खाद नहीं मिली तो यह फसल तो खराब हो ही चुकी है और अगली फसल भी नहीं मिल पाएगी।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari