lalitpur singrauli railway line: किसानों के खाते में नहीं पहुंचे रहे पैसे, एसपी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

4/13/2022 5:52:11 PM

सिंगरौली (अनिल सिंह): सिंगरौली जिले में बहुप्रतीक्षित ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन (lalitpur singrauli railway line) के भू अधिग्रहण का काम तेजी चल रहा है और जिन किसानों की जमीन भू अधिग्रहण के तहत ली जा रही हैं। उन्हें उनकी जमीन के बदले मुआवजा दिया जा रहा है। लेकिन यहां भी किसानों के साथ धोखाधड़ी हो रही है। इस बीच भोले-भाले किसानों का पैसा उनके खाते में ना जाकर दूसरे के खाते  में पहुंच रहा है। मामले में लगातार शिकायत मिलने के बाद किसान अपनी फरियाद लेकर पुलिस के पास पहुंचे, लेकिन उनकी थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई। 

शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे किसान 

सिंगरौली जिले के देवसर और बरगवां के बीच भू अधिग्रहण का काम तेजी से चल रहा है। जिन किसानों की जमीन रेलवे द्वारा ली जा रही हैं। उसमें उन्हें मुआवजे का वितरण किया जा रहा है। यहां ग्रामीणों के खाते से पैसे दूसरे के खातों में ट्रांसफर हो रहे हैं। मुश्किल में फंसे ग्रामीणों की मदद के लिए प्रशासन भी आगे नहीं आ रहा है। जिसके बाद कुछ पीड़ित किसान खुद ही एसपी ऑफिस पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने एसपी को बताया कि अब तक11 लाख से ज्यादा की रकम दूसरे खाते में ट्रांसफर हो चुकी है लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कड़ा एक्शन नहीं लिया है।  
  

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh