कर्ज़माफी के बाद किसानों को कमलनाथ की एक और सौगात, मिलेगी पेंशन

12/21/2018 12:21:12 PM

भोपाल: कर्ज़माफी के बाद कमलनाथ सरकार प्रदेश के किसानों को नया तोहफा देने जा रही है। सीएम कमलनाथ ने भोपाल में हुई कृषि विभाग की बैठक में किसानों की पेंशन योजना जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के इस फैसले का लाभ 60 साल से ऊपर की उम्र के किसानों को मिलेगा। उन्हें हर महीने 1 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। 



सरकार की इस योजना का लाभ प्रदेश के करीब 10 लाख किसानों को होगा। इस योजना से सरकारी खज़ाने पर 1200 करोड़ सालाना का बोझ पड़ेगा। इससे पहले कांग्रेस की नव-निर्वाचित सरकार मध्य प्रदेश के किसानों का कर्जमाफ कर चुकी है।अब अफसरों पर इस वादे को पूरा करने का भारी दबाव है। मंत्रालय में करीब 2 घंटे तक बैंकों के साथ कृषि विभाग के तमाम अधिकारियों की बैठक चली। 

suman

This news is suman