सिवनी में जंगली हाथियों का खौफ, ग्रामीणों की फसलें की बर्बाद

11/6/2019 5:54:12 PM

सिवनी(अब्दुल काबिज): सिवनी के कान्हीवाड़ा क्षेत्र में जंगली हाथियों की एंट्री से गांव में दहशत का माहौल है। भारी बारिश की मार सह चुके ग्रामीणों की फसले अब जंगली हाथी खराब कर रहे हैं। परेशान ग्रामीणों ने गांव में घूम रहे हाथियों का वीडियो भी बनाया है।



कैमरे में कैद हुए जंगली हाथी
ग्रामीणों ने हाल ही में मोबाइल के जरिए फसलों को चौपट कर रहे दो हाथी कैमरे में कैद किए हैं। सूत्रों की माने तो ये जंगली हाथी कान्हीवाड़ा वनपरिक्षेत्र के खैरी से नरवाखेड़ा की और निकले हैं।



विभाग ने की कार्रवाई शुरु
विभाग का मानना है कि ये जंगली हाथी आक्रामक भी हो सकते है जिसके चलते सहजपुरी, जुरतरा, हिनोतिया, नरवाखेड़ा, मठियाटोला के किसानों और ग्रामीणों को सावधान किया जा चुका है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए वन अमले ने रात में हाथियों की तलाश शुरू कर दी है।

meena

This news is Edited By meena