खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़! यूरिया के 69 बोरी जब्त, दो कर्मचारी सस्पेंड

Thursday, Sep 18, 2025-02:36 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी) : देशभर में किसानों के लिए सबसे बड़ी चिंता बन चुकी है खाद की किल्लत और कालाबाजारी।  शहडोल में प्रशासन ने इस पर सख्त एक्शन लेते हुए दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। ब्यौहारी क्षेत्र में खाद माफियाओं की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है।

शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में की गई पहली बड़ी कार्रवाई में मध्यप्रदेश राज्य विपणन संघ के डबल लॉक से 69 बोरी यूरिया अवैध परिवहन करते पकड़ी गई। जांच में सामने आया कि इस खाद को मैहर जिले ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचा जाना था, जिला प्रशासन ने खाद जब्त कर लिया और इस मामले में गोदाम प्रभारी केशरी प्रसाद पटेल को तत्काल निलंबित कर दिया।

PunjabKesari

वहीं दूसरी बड़ी कार्रवाई शासकीय सिविल अस्पताल ब्यौहारी के फार्मासिस्ट वरुण सिंह पर की गई, जांच में सामने आया कि अस्पताल से जुड़े होने के बावजूद वे खाद की कालाबाजारी में सक्रिय थे, तहसीलदार की सूचना पर जब छापेमारी हुई, तो वरुण सिंह ने दबाव डालकर खाद को बाहर ले जाने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों की सख्ती के चलते मामला वहीं दब गया और कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फार्मासिस्ट को निलंबित कर दिया।

PunjabKesari

शहडोल कलेक्टर डॉ. सिंह ने साफ किया कि किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है और कालाबाजारी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा

एक ओर किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं, तो दूसरी ओर कुछ कर्मचारी ही उनके हक पर डाका डाल रहे हैं। लेकिन प्रशासन की सख्ती ने साफ कर दिया है कि खाद माफियाओं पर अब शिकंजा कस चुका है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena