पीएम आवास योजना में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार

7/11/2018 1:33:11 PM

जबलपुर :  पनागर जनपद की ग्राम पंचायत वीरनेर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के आवास बनाने में जमकर भ्रष्टाचार किया गया। सरपंच न सिर्फ खुद ठेकेदार बन गया, बल्कि योजना के तहत बनाए गए 7 से 8 आवासों में आवास की जुड़ाई सीमेंट की जगह मिट्टी से करा दी। प्लास्टर में सीमेंट कम रेत ज्यादा मिलाया। कुछ ही दिनों में प्लास्टर उधड़ने लगा। पीएम आवास की गई धांधली के आरोप कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में पहुंचे सिंकरदर सिंह, उपसरंपच सोनू कुशवाहा सहित ग्रामीणों ने लगाए हैं। कलेक्टर के न मिलने पर ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ हर्षिका सिंह को शिकायत दी है। सीईओ ने मामले को गंभीरता से लेते मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।


हितग्राहियों को बैंक ले जाकर खुद किश्त निकाल रहा सरपंच
उपसरपंच सोनू कुशवाहा ने शिकायत में बताया कि गांव के सरपंच सतपाल सिंह और सचिव बलजीत सिंह पीएम आवास सहित अन्य योजनाओं में भ्रष्टाचार कर रहे हैं। सरपंच हितग्राहियों के आवास खुद ठेकेदार बन कर बनवा रहा। गांव में अभी तक 15 आवास बनाए गए। जिसमें करीब 7 आवासों में सीमेंट की जगह मिट्टी व घटिया मटेरियल लगाया गया। जिनके आवास बने सरपंच उन हितग्राहियों को गाड़ी में बैठाकर बैंक ले जाता है। उनकी पास बुक लेकर पीएम आवास की किश्त निकाल कर खुद ही रख लेता है। हितग्राहियों को न ढंग के आवास मिल रहे न खुद से आवास बनाने पैसा।

suman

This news is suman