कांग्रेस चुनाव प्रभारी की पिटाई का मामला, राहुल गांधी ने बुलाई आपात बैठक

7/31/2018 11:04:44 AM

भोपाल : साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर कांग्रेस में गुटबाजी नजर आई है। रीवा में कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया के साथ हुई कर्यकर्ताओं की झड़प के बाद राहुल गांधी को मंगलवार सुबह आपात बैठक बुलानी पड़ी है।

क्या है मामला ?
दरअसल रीवा में दीपक बाबरिया द्वारा कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया में से किसी एक को कांग्रेस की सरकार आने पर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये जाने की बात कहने पर दूसरे नेताओं के समर्थक भड़क गए और उन्होंने कथित रूप से बावरिया की पिटाई कर डाली।



बावरिया ने रविवार रात रीवा के र्सिकट हाउस में संवाददाताओं द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया, ‘अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ में से ही एक हमारा मुख्यमंत्री होगा।’ बाद में जब सवाल पूछा कि अजय सिंह मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर हो गये क्या ?, तो इस पर उन्होंने कहा, ‘वो जो आप समझो।’ इसके बाद वहां मौजूद कथित रूप से अजय सिंह के समर्थक नाराज हो गए और उन्होंने बावरिया के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिसके बाद बावरिया र्सिकट हाउस में अपने कमरे में चले गए।

Prashar

This news is Prashar