मुरैना में ग्राहक को लेकर रिश्तेदारों में हुई लड़ाई, युवक को लाठी - डंडों से पीटा
Thursday, Jan 09, 2025-12:33 PM (IST)
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एसपी ऑफिस पहुंचे युवक ने अपने चाचा के बेटे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि शिकायत के बावजूद उसकी सुनवाई नहीं हो रही है, फरियादी दिलीप सिंह ने बताया कि तुलसी कॉलोनी शिकारपुर का वह रहने वाला है और यहां पर मुरैना शहर के मारकंडेश्वर मार्केट में ठेला लगाता है और उसके बगल में उसके चाचा का लड़का योगेश राठौर भी ठेला लगाता है। 29 दिसंबर को योगेश राठौर अपने साथियों के साथ आया और गाली देने लगा और फिर मारपीट कर दी।
जिससे उसके सिर में चोट आई है और हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है, दिलीप राठौड़ ने बताया कि यह झगड़ा ग्राहक के पीछे हुआ है। उसके चाचा के लड़के के कुछ ग्राहक उसके ठेले पर आ गए थे। इस बात से वह नाराज हो गया और पीटना शुरू कर दिया। युवक का आरोप है की कोतवाली थाने शिकायत लेकर पहुंचा लेकिन उसकी शिकायत पर सुनवाई नहीं हुई है।