चेक बाउंस मामले में फिल्म निर्माता मोहम्मद उस्मानी को 4 महीने की सजा, लाखों का जुर्माना

12/17/2021 11:22:35 AM

विदिशा(अभिनव चतुर्वेदी): विदिशा के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गौरव चौरसिया ने एक ऐतिहासिक फैसला देते हुए इंदौर के फिल्म निर्माता मोहम्मद उस्मानी को चेक बाउंस के मामले में आरोपी करार देते हुए 4 महीने की सजा सुनाई है। साथ ही 78 लाख 41 हजार 250 रुपये फरियादी को देने के निर्देश जारी किए हैं।

इस मामले में फरियादी विदिशा निवासी नसीम अहमद की ओर से पैरवी कर रहे एडवोकेट अतुल वर्मा ने बताया कि 22 अप्रैल 2013 को नसीम अहमद ने इंदौर निवासी फिल्म निर्माता मोहम्मद उस्मानी को 45 लाख रुपए उधार दिए थे, उस्मानी ने इस मामले में फरियादी को चेक भी दिए थे, पैसा न देने की सूरत में फरियादी नसीम ने चेक लगाए जो कि बाउंस हो गए उसके बाद मामला न्यायालय में रखा गया। बताया गया कि आरोपी मोहम्मद उस्मानी फिल्म निर्माता कंपनी का कार्यकारी निर्देशक रहा है।

meena

This news is Content Writer meena