MP Election 2023: ग्वालियर में मतगणना से पहले की गई फाइनल रिहर्सल, तैयारी को दिया गया अंतिम रूप...

12/2/2023 6:46:37 PM

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में जिला प्रशासन ने मतगणना से पहले फाइनल रिहर्सल की और 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी को अंतिम रूप दिया। ग्वालियर जिले में 6 विधानसभा के लिए मतगणना होनी है। कल सुबह 8 बजे से रूझान भी आना शुरू हो जाएंगे।

 

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान हुआ था। 3 तारीख यानी कि कल मतगणना है ग्वालियर शहर की 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक और निर्दलीय लगभग 90 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद है। 3 तारीख के बाद हर विधानसभा सीट की तस्वीर भी साफ हो जाएगी।

 

जिले के एमएलबी कॉलेज में शनिवार को फाइनल रिहर्सल की गई। 3 दिसंबर रविवार को सुबह 7 बजे निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में ईवीएम स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। पोस्ट बैलेट का परिवहन कड़ी सुरक्षा के बीच और प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में किया जाएगा।

Himansh sharma

This news is Content Editor Himansh sharma