ये कैसा हित! महंगाई के सवाल पर बोले वित्तमंत्री देवड़ा, सरकार जनता के हित में ही ऐसा कर रही है!

7/16/2021 6:41:22 PM

कटनी (संजीव वर्मा): कटनी जिले अल्प प्रवास पर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदेश की जनता को डीजल-पेट्रोल व खाने के तेल के बढ़े हुए दामों से राहत देने के मामले में कहा कि इस महंगाई का कारण कोरोना महामारी है, इस महामारी से राज्य ही नहीं पूरे विश्व मे हाहाकार मच गया। सभी व्यपार बंद हो चुके थे। पूरे देश व प्रदेश में स्थिती गड़बड़ा चुकी है, और अब धीरे-धीरे स्थिति पटरी पर आ रही है।

पत्रकारों ने जब प्रभारी मंत्री व प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा से जब पूछा, कि यदि प्रदेश सरकार जनता से लिए जा रहे टैक्स से छूट दिलाए तो जनता को कुछ राहत मिल सकती है, तो उनका कहना था कि जो भी सरकार टैक्स लेती है, वह टैक्स जनता के हित मे ही लिए जाते हैं और उस टैक्स से ही सरकार जनकल्याण योजनाओं में व विकास के कार्य मे पैसे लगाती है। और जनता के हित के लिए ही सरकार कड़े निर्णय लेती है। वहीं मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के सवालों पर भी वित्तमंत्री ने कहा कि बीजेपी नगरीय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari