धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में श्वेता तिवारी के खिलाफ FIR

1/28/2022 12:13:33 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): TV एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। राजधानी भोपाल के शामला हिल्स थाने में श्वेता तिवारी पर मामला दर्ज हुआ है। धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में धारा 295a के तहत केस दर्ज हुआ है। श्वेता तिवारी ने भगवान को लेकर विवादित बयान दिया था। श्वेता तिवारी आने वाली वेब सीरीज के अनाउंसमेंट को लेकर वेब सीरीज की टीम भोपाल आई थी।

डिस्कशन कार्यक्रम के दौरान मजाक करते करते श्वेता तिवारी ने विवादित बयान दिया था। वीडियो के सामने आने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे।    

श्वेता के बयान पर बवाल

श्वेता तिवारी द्वारा दिए गए बयान के बाद उनका विरोध शुरू हो गया था। राजधानी भोपाल में हिंदू संगठनों ने एक्ट्रेस का पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया था। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान पर ऐतराज जताते हुए कहा था कि धर्म के नाम पर सेलेब्रिटी हदें पार कर रहे हें। उन्होंने भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिए थे। वहीं कांग्रेस ने भी कहा था कि जांच नहीं सीधे एफआईआर होनी चाहिए।   

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh