कांग्रेस विधायक समेत ढाई सौ लोगों पर FIR, कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने पर हुई कार्रवाई

9/10/2021 11:33:52 AM

ग्वालियर(अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के कांग्रेस विधायक समेत करीब ढाई सौ लोगों के खिलाफ कोविड-19 के प्रोटोकॉल तोड़ने के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर यूनिवर्सिटी थाने में दर्ज की गई है। दरअसल आज सुबह कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार ने क्षेत्र के लोगों के साथ और अपने समर्थकों के साथ नगर निगम के मुख्यालय पर बड़ी तादाद में लोगों को इकट्ठा करके धरना दिया था। सतीश सिकरवार का ये धरना 15 बिंदुओं को लेकर था। सतीश सिकरवार ने धरना प्रदर्शन के लिए पुलिस प्रशासन से अनुमति मांगी थी। लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोविड-19 हवाला देते हुए अनुमति देने से इंकार कर दिया था। बावजूद इसके आज सतीश सिकरवार ने अपने समर्थकों के साथ और क्षेत्र के लोगों के साथ बड़ी संख्या में निगम के मुख्यालय के सामने धरना दिया। धरना दोपहर 11 से 1 बजे तक चला। उसके बाद पुलिस ने कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार, जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा समेत करीब ढाई सौ लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। 

meena

This news is Content Writer meena