सवालों के घेरे में BJP, विधायक रामेश्वर शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज

5/9/2019 2:05:18 PM

भोपाल: जिले में  बीजेपी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का है जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई पिछले साल विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सिंधी समाज के लिए की गई अर्मादित टिप्पणी के लिए की गई है। उस वक्त भी सिंधी समाज ने उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से भी मुलाकात की थी। विवाद बढ़ने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उन्हें तलब कर इस मामले पर सफाई मांगी थी।



गौरतलब है कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान रामेश्वर शर्मा हुजूर सीट से चुनाव लड़ रहे थे। कांग्रेस ने इस सीट से एक सिंधी उम्मीदवार नरेश ज्ञानचंदानी को मैदान में उतारा था। चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार नरेश ज्ञानचंदानी पर हमला बोलते हुए सिंधी समाज पर अशोभनीय टिप्पणी की थी। इसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद इस मामले पर सियासत काफी गरमा गई थी। सिंधी समाज ने उनके इस बयान को लेकर बैरागढ़ बंद रखा था और तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR