सहारा प्रमुख और उनकी पत्नी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, निवेशकों का पैसा नहीं लौटाने पर हुई FIR

10/15/2021 7:15:06 PM

गुना (नूर मिस्बाह): सहारा परिवार के प्रमुख सुब्रत राय, उनकी धर्मपत्नी स्वपना रॉय सहित सहारा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स पर गुना में धोखाधड़ी और गबन की धाराओं के साथ FIR दर्ज की गई है। निवेशकों का पैसा नहीं लौटाने की वजह से परेशानी का सामना कर रही सहारा इंडिया के मालिकों और प्रबंधन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। कम्पनी के चेयरमैन सुब्रत रॉय सहित प्रबंधन के कई उच्च अधिकारियों के खिलाफ गुना कोतवाली में धोखाधड़ी के दो मुकद्दमे दर्ज किए गए हैं। निवेशकों का आरोप है कि उन्होंने सहारा इंडिया की गुना हाट रोड स्थित शाखा में एफडी जमा की थी। मेच्योरिटी का समय गुजर जाने के बावजूद कम्पनी द्वारा उनका पैसा वापस नहीं किया गया। गुना पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे धोखाधड़ी का मामला माना है और कई गंभीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

सहारा इंडिया कम्पनी में एफडी के जरिए निवेश करने वाले सीमा शर्मा और राजेश शर्मा की शिकायत पर एक ही दिन में दो मुकद्दमे दर्ज हुए हैं। मठकरी कॉलोनी में रहने वाले राजेश शर्मा ने एसपी राजीव कुमार मिश्रा के सामने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने साल 2018 में सहारा इंडिया में दो एफडी जमा कराई थी जिनकी समय अवधि पूर्ण होने के बाद भी कम्पनी के प्रबंधक शंकरचरण श्रीवास्तव एवं शिवाजी सिंह ग्वालियर द्वारा पैसे लौटाने में टालमटोल की जा रही है। लम्बे समय से दोनों अधिकारियों के फोन भी बंद आ रहे हैं। इसी तरह सिंचाई कॉलोनी निवासी सीमा शर्मा ने भी इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद सीमा शर्मा की शिकायत पर कोतवाली में सहारा इंडिया परिवार के चेयरमैन सुब्रत रॉय, होनररी वाईज चेयर पर्सन स्वपना रॉय, डिप्टी मैनेजिंग वर्कर जेबी रॉय, डिप्टी मैनेजिंग वर्कर ओपी श्रीवास्तव और हाट रोड गुना के प्रबंधक शिवचरण श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। इसी तरह राजेश शर्मा की शिकायत पर आरोपी शंकचरण श्रीवास्तव और शिवाजी सिंह के खिलाफ भी आपराधिक मुकद्दमा दर्ज किया गया है। एफआईआर के बाद कम्पनी के इन अधिकारियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। फिलहाल पुलिस साक्ष्य एकत्रित कर रही है।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari