ग्वालियर में प्लास्टिक कबाड़ा गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने पाया काबू..

12/29/2023 6:17:22 PM

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बारा गांव में प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में अचानक आग लग गई, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई गई है। नगर निगम ग्वालियर के अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि हमें सूचना मिली की बारा गाँव में यहां एक गोदाम में आग लग गई है। सूचना के तत्काल बाद ही हमने पानी की 4 गाड़ी एक साथ भेज दी थी। एक बार आग बुझा दी गई थी। लेकिन नीचे कुछ आग रह गई थी जिस कारण दोबारा आग लग गई थी। जिसके बाद 3 और गाड़ियां भेजी गई। 

 

फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। यहां पटाखे और तेल के ड्रम रखे थे। गोदाम अवैध रूप से संचालित है और सरकारी जमीन पर था, इस पर कार्रवाई की जाएगी। गोदाम संचालक मुन्ना खटीक का कहना है कि दीपावली के बाद प्लास्टिक का बारदाना और पैकिंग मैटेरियल का सामान गोदाम में जमा करके रखा गया था। पास में ही किसी के घर में बर्थडे पार्टी के दौरान पटाखे चलाए गए हैं और शायद उसी की चिंगारी से गोदाम में आग लगी है उन्होंने आगजनी की इस घटना में 20 से 25 लख रुपए के नुकसान की बात कही है।

Himansh sharma

This news is Content Editor Himansh sharma