उप मुख्यमंत्री शुक्ल के उद्धाटन कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही लगी आग! अस्पताल में मची अफरा-तफरी!

Friday, Sep 12, 2025-02:47 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह):रीवा में संजय गांधी अस्पताल में उद्घाटन से पहले ही बड़ा हादसा हो गया है! अस्पताल में स्थापित किया गया नया कूलिंग सिस्टम उद्घाटन से पहले ही हादसे की चपेट में आ गया। गौर करने वाली बात है कि  उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और  उनके पहुंचने के पहले यह हादसा हो गया । इस घटना को संजय गांधी अस्पताल के डीन सुनील अग्रवाल की बड़ी लापरवाही  माना जा रही है क्योकि कार्यक्रम शुरू होने से चंद मिनट पहले ही बिजली के पैनल में अचानक आग लग गई। पैनल धू-धू कर जलने लगे और पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

नया कूलिंग सिस्टम उद्घाटन से पहले ही हादसे की चपेट में

 

PunjabKesari

हालांकि सूचना मिलते ही अस्पताल कर्मचारी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन भगवान का शुक्र रहा कि आग अस्पताल के किसी वार्ड तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

PunjabKesari

वहीं इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली और सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खोल दी है। सवाल उठ रहा है कि जब उद्घाटन से पहले ही सिस्टम में इतनी बड़ी खामी सामने आ गई, तो आगे मरीजों की सुरक्षा का जिम्मेदार कौन होगा? फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए हैं और तकनीकी टीम को आग लगने के कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News