जबलपुर में बीच बाजार में तीन दुकानों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर...

Sunday, May 19, 2024-12:41 PM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में गांधीपुरा इलाके में बीच बाजार में तीन दुकानों में भीषण आग लग गई। आपको बता दें कि यह आग पीछे के घरों तक भी पहुंच गई है, सूचना पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस जगह पर यह आग लगी है वह व्यस्ततम इलाका है। बता दें कि रविवार की सुबह अचानक आग लग गई।

PunjabKesari
 फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। आग की सूचना पर तीन गाड़ियां फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंची थीं। जिसके बाद एक के बाद एक दमकल की और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। यह आग दुकानों के पीछे तीन घरों तक भी पहुंच गई है। जिन दुकानों में आग लगी है वह अलग-अलग बिल्डिंग में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma