सूखी घास पर बीड़ी फेंकने से सिंगाजी थर्मल परियोजना में भड़की आग, 30 एकड़ में फैला धुंआ ही धुंआ

3/28/2021 6:49:24 PM

खंडवा(निशात सिद्दीकी): रविवार को संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते यह करीब 30 एकड़ में फैल गई और चारों और धुंए के काले गुब्बार दिखने लगे। परियोजना की पांचों फायर फाइटर से भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद हालात बेकाबू होते देख परियोजना के अफसरों ने मूंदी, खंडवा, और नर्मदानगर से भी फायर फाइटर बुलाए। तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया।

खास बात यह कि अभी कल ही प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमनसिंह तोमर ने औचक निरिक्षण किया था। सबसे बड़ी बात यह कि थर्मल परियोजना के भीतर घटनास्थल पर डीजल पंप भी मौजूद है। गनिमत यह रही कि अधिकारियों ने सबसे पहले डीजल पंप कर आग पहुंचने ही नहीं दी। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है फिर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी ने बीड़ी या सिगरेट पीकर सूखी घास पर फेंक दी जिस वजह से आग भड़क गई।

meena

This news is Content Writer meena