प्लास्टिक बैग बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

2/24/2021 5:46:11 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर की एक फैक्ट्री में बुधवार दोपहर बाद अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक बैग बनाने वाली फैक्ट्री में ये आग लगी। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी जद्द में ले लिया। बताया जा रहा है फैक्ट्री में प्लास्टिक के बैग बनाए जाते हैं, जिस वजह  से आग ने इतनी जल्दी विकराल रूप धारण कर लिया।

PunjabKesari

हादसे की सूचना मिलते ही मौके फायर ब्रिगेड की 5 से 6 गाड़ियां पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री से कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। ऐसे में किसी जान तो नहीं गई, लेकिन लाखों रुपये का नुकसान हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, आग बुझाने का काम अभी भी जारी है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News