शिप्रा रेजीडेंसी में लगी आग, लाखों का फर्नीचर जलकर हुआ राख

1/22/2019 6:18:06 PM

उज्जैन: जिले के शिप्रा रेसीडेंसी में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। जिसमें लाखों का फर्नीचर और सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।



बता दें कि, माधव क्लब रोड स्थित एमपी टूरिज्म की शिप्रा रेसीडेंसी के कमरे में आग लग गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कमरे में आग लगने से यहां रखा लाखों का फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो गया। शिप्रा रेसीडेंसी के जीएम दिनेश शौरी ने बताया रूम नंबर 208 से धुआं निकलने की शिकायत मिली। जब वे वहां गए तो कमरे में आग फैली हुई थी।



उनके अनुसार होटल के रूम में स्टाफ के लोग ठहरे थे। और शायद गीजर चालू रहने अथवा शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। आगजनी में लगभग 8 से 10 लाख रुपये का फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर जांच के लिए पहुंचे।

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR