निर्माणाधीन सोलर प्लांट में आग, करोड़ों की सामग्री जलकर खाक

4/23/2022 3:33:23 PM

खंडवा(निशात सिद्दिकी): मध्य प्रदेश खंडवा में निर्माणाधीन सोलर प्लांट में शनिवार सुबह आग लग गई। भीषण आग से करोड़ों रुपए की सोलर प्लेट्स व सामग्री जलकर खाक हो गई। खबर मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड पहुंची, दोपहर तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ऊर्जा विकास निगम द्वारा सोलर प्लांट का काम अमलपुरा के पास कनवानी गांव में कराया जा रहा है।



यहां करीब 200 एकड़ जमीन पर सोलर प्लांट बन रहा है। बता दें कि, यहां घना जंगल होकर वनभूमि थी, जिस पर सोलर प्लांट लगाने के लिए हजारों की संख्या में पेड़ काट दिए गये थे। आगजनी से करोड़ो रुपए के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है। जावर पुलिस मौके पर मौजूद, फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। आग किन कारणों से लगी अभी यह साफ नहीं हो पाया है।

meena

This news is Content Writer meena