दिवाली पर पटाखों ने बिगाड़ी MP की आबोहवा ! इन शहरों के लोगों को सांस लेने में हो रही समस्या

11/5/2021 5:59:01 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इस बात को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए थे कि प्रतिबंधित पटाखों के उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए, लेकिन उसके बावजूद भी दीपावली पर देर रात तक प्रतिबंधित पटाखे चलाए गए। इसके चलते शहर की आबोहवा पूरी तरह से प्रदूषित हो गई। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स पुअर कैटेगरी में पहुंच गया है, जिसके चलते लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। ग्वालियर में दीपावली से पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉडरेट कैटेगरी में था। यही वजह है कि महज 2 घंटे ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति थी उसके बावजूद देर रात तक प्रतिबंधित पटाखों का उपयोग किया गया।



इन शहरों में बढ़ा प्रदूषण
ग्वालियर के अलावा इंदौर, जबलपुर और भोपाल में भी प्रदूषण बढ़ गया है। राजधानी भोपाल में प्रदूषण का स्तर 246 पर पहुंच गया है। शहर की हवा में जहर घुल गया है। दिवाली की रात PM2.5 AQI 350 था। वहीं, PM10 AQI 187 था। वहीं, एयरपोर्ट विजिबिलिटी 5666.67 एम है।

meena

This news is Content Writer meena