भिलाई के जामुल में फायरिंग से दहशत, बाल बाल बचा युवक
Saturday, Nov 15, 2025-07:55 PM (IST)
भिलाई (हेमंत पाल) : इस्पात नगरी भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब अज्ञात हमलावरों ने युवक विकास प्रजापति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। निशाना चूक जाने से गोली उसके कान के पास से सिर्फ़ छूकर निकल गई और वह बाल-बाल बच गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। निरीक्षण में दीवारों पर ताज़ा गोली के निशान मिले, जबकि जमीन से खाली खोके (कारतूस) भी बरामद किए गए। हालात देखकर साफ़ है कि हमलावरों ने एक से ज़्यादा राउंड फायर किए थे।

पुलिस के अनुसार, हमले के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल जामुल थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी अपराध दर्ज नहीं किया गया है।

