सहकारिता मंत्री गोविंद राजपूत के बंगले के पास फायरिंग, सुरक्षा को लेकर CM से करेंगे चर्चा

6/22/2020 6:25:44 PM

सागर: शिवराज सरकार के सहकारिता मंत्री गोविंद राजपूत के सागर स्थित बंगले के पास तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। हालांकि मंत्री गोविंद सिंह सुरक्षित हैं। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है। वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।



जानकारी के अनुसार, मंत्री गोविंद राजपूत रात में अपने ऑफिस घर लौट रहे थे। उस दौरान यह घटना हुई। घटना को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वे सुरक्षा को लेकर सीएम शिवराज सिंह से चर्चा करेंगे। मंत्री के गनर आजये पाल की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इनमे दो गिरफ्तार हो चुके है। एक फरार बताया जाता है। पुलिस ने 5 जिंदा कारतूस और एक कट्टा भी बरामद किया है।



इस घटना को राजनीतिक कलह से जोड़कर देखा जा रहा है। सागर एसपी अमित सांघी ने बताया कि पुलिस ने मौके से 3 चले हुए कारतूस, 5 जिंदा कारतूस और एक कट्टा बरामद किया है। इस मामले में दो आरोपियों विवेक ठाकुर और गौरव चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि मूसा लिंकन फ़रार हो गया। पुलिस मूसा की तलाश में जुट गई है।

meena

This news is Edited By meena