पहले लगाया 'नो सर्विस' का बोर्ड, बाद में ATM से उड़ाए लाखों रुपए ​​​​​​​

11/1/2018 11:08:32 AM

भोपाल: अपराधों पर लगाम लगाने में खंडवा पुलिस लगातार फेल हो रही हैं। अपराधियों ने एटीएम लूट कर एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी हैं। बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए हैं किआए दिन नई घटना सुनने को मिलती है। इस बार चोरों ने एटीएम को अपना निशाना बनाया और बड़े आराम से लाखों रुपए उड़ा ले गए। 



जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम आंनद नगर इलाके की मुख्य सड़क किनारे एटीएम से चोर लाखों रुपए लूट कर ले गए। उन्होंने लूट के दो दिन पहले एटीएम पर नो सर्विस का पर्चा चिपका दिया। उसके बाद एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार भी दो दिन पहले ही काट दिए। वारदात के दिन अन्दर जा कर बड़े आराम से कटर की मदद से लॉकर काटकर लाखों रुपए उड़ा लिए। दिलचस्प बात यह रहीं कि लुटेरों ने नो सर्विस की स्पैलिंग भी गल्त लिखी थी। इतना सब होने के बाद भी पुलिस को कानो- कान खबर नहीं हुई। हद तो इस बात की है की जहां घटना घटी वहां से कुछ दूरी पर डॉयल 100 का पॉइंट हैं जो रातभर गस्त करती हैं। हालांकि मनोहर सिंह बरिया नगर पुलिस अधीक्षक खंडवा पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से वे अपराधियों तक पहुंच उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लेंगे। जबकि इस पूरे मामले में बैंक की भी बड़ी गलती मानी जा रही हैं। इसी महीने की 26 तारीख को एटीएम को रिफिल कर पैसे डाले गए थे। 
 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR