पोस्ट कोविड साइड इफेक्ट: ब्लैक फंगस का पहला मामला आया सामने

2/10/2022 5:39:05 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर में ओमीक्रोन वेरिएंट का पोस्ट कोविड साइड इफेक्ट देखने के मिला है। जहां तीसरी लहर में ब्लैक फंगस का पहला मरीज सामने आया है। खरगोन की महिला ब्लैक फंगस से ग्रसित हुई जिसका इंदौर के निजी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ है।
 

बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खरगोन की 33 वर्षीय महिला के जबड़ों में सूजन से ब्लैक फंगस की शुरुआत हुई थी जिसके बाद इंदौर के निजी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ है। फिलहाल महिला की हालत में सुधार है। सीएमएचओ का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जबड़ों में सूजन से ब्लैक फंगस की शुरुआत देखी गई,उनका कहना है कि इस बार संक्रमण फैलने की गति तेज है,लेकिन इसकी गंभीरता ज्यादा नहीं है, जिन मरीजों को कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं।


उनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता वायरस से लड़कर वायरस को कमजोर कर देती है,ऐसे में इस बार कोरोना के साथ ब्लैक फंगस का दंश भी ज़्यादा नहीं झेलना पड़ेगा। हालांकि पिछली बार इंदौर में सबसे अधिक ब्लैक फंगस के मरीज और मौतें सामने आई थी और स्थिति यह हो गई थी की मरीजों के इलाज के लिए वेटिंग लग रही थी...लेकिन इस बार वैक्सीन के दोनों टीके लगने के बाद कम केस आने के दावे किए जा रहे है बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में भी बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस के मरीज मिले थे।



इंदौर के सी एच एल के डॉक्टर ऋषि खन्ना ने बताया कि पिछले दिनों एक मरीज ने उनसे फ़ोन पर बात की थी और जबड़े का दुखना मुंह में छाले होना जैसे कुछ लक्षण बताए थे तो मैंने उन्हें इंदौर लाने को कहा। मरीज महिला है और वह मूल रूप से खरगोन के रहने वाली है। हमने जब सब जांचे की तो यह ओमीक्रोन में पहला म्यूको माइसिस है मरीज को दोनों नाक में फंगस था वह शुगर की मरीज भी है। हमने शुगर कंट्रोल करके इनकी सर्जरी की है जो अभी ठीक है।

meena

This news is Content Writer meena