मध्य प्रदेश के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज करेंगे प्लाज्मा डोनेट

4/29/2020 11:19:30 AM

जबलपुर(विवेक तिवारी): मध्यप्रदेश के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज सुनीता अग्रवाल और उनकी बेटी पलक अपना प्लाज़्मा डोनेट करेंगे। इसके लिए वे भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं। जबलपुर के सुनीत अग्रवाल प्रदेश के संभवत पहले कोरोना पॉजिटिवों में से एक हैं। अग्रवाल परिवार की 20 मार्च को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। भोपाल के एक गंभीर कोरोना मरीज को प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए जिला प्रशासन ने आग्रह किया था। अग्रवाल परिवार के तीन सदस्य दुबई और थाईलैंड से लौटने के बाद कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।

PunjabKesari

आपकों बता दें कि इस समय हमारे देश में कोरोना के इलाज के लिए सबसे कारगर तरीका प्लाज्मा थेरेपी है। इस थेरेपी की सबसे खास बात यह है कि कोरोना संक्रमण से ठीक हुआ व्यक्ति ही मौजूदा संक्रमित व्यक्ति के लिए प्लाज्मा दान करके उसकी मदद कर सकता है। इसमें  ब्लड टेस्टिंग, रिपोर्ट्स विश्लेषण और रक्त निकालकर उसमें से प्लाज्मा अलग करके बाकी रक्त वापस शरीर में डालने की सारी प्रक्रिया शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News