छतरपुर में ब्लैक फंगस से पहली मौत, परिजनों ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

5/30/2021 10:37:45 PM

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में ब्लैक फंगस से महिला की मौत का मामला सामने आया है। जहां सुदामा बाई पचोरी सागर जिले की रहने वाली हैं, ये 21 मई से जिला अस्पताल छतरपुर में एडमिट थीं, जिन्हें ब्लैक फंगस होना बताया जा रहा था। इनकी आज मौत हो गई है।



आपको बता दें कि सुदामा बाई नि:संतान थीं। जिन्होंने अपनी गोद ली हुई पुत्री रानू की शादी छतरपुर निवासी राजू जोशी के यहां की थी। वहीं राजू जोशी का आरोप है कि उनके मरीज को सिर्फ अस्पताल में भर्ती किया गया था। बाकी ईलाज के दौरान हर चीज यानि सबकुछ इंजेक्सन, दवाईयां हमें बाहर से ही लानी पड़ीं। यहां जिला अस्पताल से कुछ नहीं मिला। अस्पताल प्रशासन के सारे दावे खोखले हैं यह सब झूठ बोल रहे हैं। इससे बेहतर होता कि हम अपने मरीज़ को बाहर ले जाते तो सही ईलाज भी हो सकता था, और शायद वह बच भी सकता था। मामला चाहे जो भी हो पर इतना तो तय है कि छतरपुर में मरीज़ों का इलाज नहीं हो पा रहा जिससे वह अपनी जान गंवा रहे हैं।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari