खुशखबरी: इंदौर से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट 15 जुलाई को भरेगी उड़ान

7/6/2019 3:48:19 PM

इंदौर: 15 जुलाई से इंदौर से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट उड़ान भरेगी। इस पल को यादगार बनाने के लिए एक खास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत पहली इंटरनेशनल फ्लाइट से दुबई जाने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया जाएगा। फ्लाइट में जाने वाले मुसाफिरों को खास पल का एहसास करवाने के लिए मालवी पगड़ी भी पहनाई जाएगी। वहीं यह फ्लाइट 17 जुलाई को दुबई से देर रात वापसी भी कर लेगी।



इतना ही नहीं इंदौर से सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि दुबई से शहर में शिरकत करने वाले मुसाफिरों का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा।उन्होंने बताया कि लंबे वक्त से इंदौर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की मांग उठ रही थी। काफी जद्दोजहद के बाद लोगों की ये मुराद अब पूरी होने जा रही है। इसलिए इस मौके को खास बनाने के लिए 15 जुलाई को एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिसमें हवाई यात्रा का इतिहास बताया जाएगा।
 

meena

This news is Edited By meena