ATM में डकैती डालने की प्लानिंग कर रहे पांच आरोपी गिरफ्तार, खजराना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

8/8/2022 5:45:38 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर की खजराना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बैंक ATM पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 धारदार छुरे, 2 टामी एवं मिर्च पाउडर जब्त किए हैं। दरसअल, इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना खजराना क्षेत्र में पांच व्यक्ति मिलकर बैंक ATM में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। जिस पर क्राइम ब्रांच व थाना खजराना की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान स्टार चौराहे के पास स्थित आईडीए पार्क में जाकर घेराबंदी कर पांच आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।



वही पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना नाम गणेश, हनी उर्फ मॉडल, दीपक, पुरुषोत्तम उर्फ साहिल, राजेश होना बताया जिनके कब्जे से 2 लोहे को टामी, 2 धारदार छुरे और मिर्च पाउडर जब्त किया है। वही इंदौर के कई थाना क्षेत्रों में हुई चैन स्नेचिंग की पांच घटनाओं को करना भी आरोपियों ने स्वीकार किया है। वही पुलिस पकड़े गए आरोपियों से अन्य लूट, डकैती, चैन स्नेचिंग, मोबाइल लूट जैसी घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।

meena

This news is Content Writer meena