MP के रायसेन में बाढ़ जैसे हालात, मौसम विभाग ने 13 जिलों में जताई भारी बारिश की आशंका

8/3/2019 4:39:29 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में मानसून का कहर जारी है। शनिवार सुबह से राजधानी भोपाल और रायसेन में मूसलाधार बारिश हो रही है। रायसेन के बरेली में शुक्रवार रात 2 बजे से तेज मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले 3-4 दिनों तक यह सिलसिला जारी रहने के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य 13 जिलों में शनिवार को भारी बारिश की संभावना है।



रायसेन में सुबह से हो रही बारिश के चलते बरेली की दाल मिल कॉलोनी में पानी भर गया है। सड़के पानी में डूब गई हैं। पानी बारना नदी के पुल व कहुला पुल के ऊपर से बह रहा है। वहीं बेगमगंज में रात को हुई बारिश से बीना नदी उफान पर है। इससे ग्यारसपुर का सड़क संपर्क टूट गया है।



पर्यटन स्थलों के लिए चेतावनी
मौसम विभाग ने राज्य के तमाम पर्यटन स्थलों के लिए चेतावनी जारी की है। इसमें खास तौर पर पेंच, कान्हा, भेड़ाघाट और ओंकारेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आज इन 13 जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को नीमच, मंदसौर, बुरहानपुर, हरदा, खंडवा, देवास, इंदौर, रायसेन, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और छिंदवाड़ा में भारी बारिश हो सकती है।
 

meena

This news is Edited By meena