फूलन देवी का हत्यारा लड़ना चाहता है इंदौर से चुनाव, सपाक्स ने जताई सहमति

4/24/2019 10:43:55 AM

इंदौर: दस्यु जीवन छोड़कर राजनेता बनी फूलन देवी की हत्या के वर्ष 2001 के मामले में दोषी ठहराए गए शेर सिंह राणा को नए राजनीतिक दल सपाक्स के टिकट पर मध्य प्रदेश के इंदौर क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़वाने की कवायद शुरू हो गई है। हालांकि, बहुचर्चित मामले में जमानत पर बाहर चल रहे राणा को इस सीट पर 19 मई को होने वाले चुनावों के समर में कूदने के लिए जल्द अदालती मंजूरी लेने की दरकार होगी। 

भाजपा के 30 साल पुराने कब्जे वाली सीट के उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की जारी प्रक्रिया 29 अप्रैल को खत्म होने वाली है। सामान्य, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण समाज (सपाक्स) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने मंगलवार को बताया कि सपाक्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह भदौरिया ने राणा को इंदौर लोकसभा सीट से हमारी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ाने jyका प्रस्ताव रखा है। 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR