दंदरौआ धाम के सिय-पिय मिलन महोत्सव के भंडारे के लिए जेसीबी से बनाया जा रहा भोजन, सीमेंट मिक्सर मशीनें बन रही मालपुआ

11/18/2022 3:26:10 PM

भिंड(योगेंद्र भदौरिया): भिंड जिले के दंदरौआ धाम में चल रहे सिय-पिय मिलन महोत्सव एवं बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रवचनों के दौरान जहां अलग अलग राज्यों से लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं तो वही उनके खाने पीने के लिए भी भंडारा प्रसाद की व्यवस्था की जा रही है। यहां पर एक और चीज देखने को मिल रही है जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखी होगी।




यहां पर भण्डारे के लिए इतनी बड़ी तादाद में खाना बन रहा है कि उसमें जेसीबी और सीमेंट मिक्सर मशीनों की सहायता लेनी पड़ रही है। जहां बड़े कढ़ाहों से सब्जी को निकालकर ट्रॉली में डालने के लिए जेसीबी का उपयोग किया जा रहा है तो वहीं चंबल अंचल का प्रसिद्ध मालपुआ का घोल तैयार करने के लिए सीमेंट कंक्रीट का मिक्सर बनाने वाली मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां पर 400 क्विंटल सामग्री प्रतिदिन खपाई जा रही है, जिसमें लाखों लोग प्रतिदिन भोजन ग्रहण कर रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में हलवाई भोजन तैयार करने में हर समय जुटे रहते हैं।

meena

This news is Content Writer meena