'खानपान की साम्रग्री मंहगा नहीं कर सकते, बढ़ेंगी शराब की कीमतें'- वित्त मंत्री

1/8/2019 5:00:49 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरूण भनोत ने विधानसभा सत्र के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में आम आदमी के खामपाम की सामग्री को महंगा नहीं कर सकते। इसलिए राजस्व में बढ़ोतरी करने के लिए शराब के दाम बढ़ाए जाएंगे'। उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस की सरकार ने जनता से वादा किया था कि वह सत्ता में आने के बाद किसी भी तरह का आर्थिक बोझ जनता के कंधो पर नहीं डालेगी। हम उस वचन को पूरी तरह से निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं'। 

 


उन्होंने कहा कि 'पूर्व सराकर खजाना खाली छोड़ गई है। लेकिन कांग्रेस की सरकार किसी भी तरह से जनता पर बोझ नहीं बढ़ने देगी। उन्होंने चर्चा में शराब महंगी करने के संकेत देते हुए कहा कि अब आम आदमी के इस बात की चिंता करना छोड़ देना चाहिए कि हम किस तरह से सरकार चलाएंगे। हमारे कप्तान बेहद अनुभवी हैं और वह सभी किए वादे पूरे करेंगे'।  उन्होंने आगे कहा कि 'पार्टी पूर्व वित्त मंत्री से प्रदेश के आर्थिक हालातों के बारे में बात कर रही है। हम सरकारी खजाने की भरपाई करने के लिए की प्रयास कर रहे हैं। हम फिजूलखर्ची पर लगाम लगाएंगे और जिनसे जनता का भला नहीं हो रहा है ऐसे खर्चों पर भी रोक लगाएंगे'।

 

suman

This news is suman