डबरा पहुंची अचानक खाद्य विभाग की टीम ने दुकान से इकठ्ठे किए सैंपल, आधे से ज्यादा व्यापारियों ने गिराये शर

4/20/2022 3:19:17 PM

डबरा (भरत रावत): ग्वालियर से डबरा पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने आज शहर के खाद्य विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों से खाद्य वस्तुओं के सैंपल लेने की कार्रवाई की है। जिसमें टीम ने सबसे पहले पहुंचकर डबरा के प्रतिष्ठित कन्हैया कुल्फी भंडार पर निर्मित की जा रही कुल्फी के सैंपल लिए। उसके बाद सरदार डेयरी पर पहुंचकर भी खाद विभाग की टीम ने सैंपलिंग की कार्रवाई की। गौरतलब है कि गर्मियों का मौसम एवं शादियों के सीजन को देखते हुए वस्तुओं की मांग बढ़ने पर मिलावट खोर सक्रिय हो गए हैं। जिन पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य विभाग लगातार इस तरह की कार्रवाइयों को अंजाम दे रहा है।

शटर गिराकर भागे व्यापारी

जैसे ही खाद विभाग की टीम की मौजूदगी की सूचना शहर के अन्य खाद्य पदार्थ व्यवसायियों को मिली, वैसे ही कई प्रतिष्ठित व्यापारी अपनी अपनी दुकान बंदकर फरार हो गए। सटर गिरे देखकर खाद्य विभाग की टीम को वापस लौटना पड़ा। खाद विभाग की टीम ने फिलहाल डबरा के प्रतिष्ठित कन्हैया कुल्फी भंडार एवं सरदार डेरी पर सैंपल की कार्रवाई को किया है।

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh