खाद्य विभाग की ब्रेड टोस्ट बनाने वाली कान्हा बेकर्स की नटखट बेकरी पर छापेमारी

8/3/2019 2:41:06 PM

सागर: जिले में ब्रेड-टोस्ट बनाने वाली कान्हा बेकर्स की नटखट बेकरी और गुंजन नमकीन पर जिला प्रशासन, खाद्य विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस बेकरी ने सिर्फ बेड व बिस्किट बनाने का लाइसेंस लिया था बावजूद इसके यहां मिठाइयां भी बनाई जा रही थी। वहीं इस बेकरी में 60 से ज्यादा मजदूर काम करते पाए गए। इनमें कुछ नाबालिग भी थे। जांच में प्रशासन ने यहां से 13 घरेलू गैस सिलेंडर और 11 छोटे सिलेंडर जब्त किए गए है। वहीं गुंजन नमकीन फैक्ट्री में भारी मात्रा में सोडा मिला है, जो नमकीन बनाने के लिए उपयोग किया जाता था।



जानकारी के अनुसार, प्रदेश में लगातार दूध में मिल रही मिलावट के शिकायतों के मद्देनजर प्रशासन द्वारा निरीक्षण की सतत प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को ब्रेड टोस्ट बनाने वाली सागर की प्रसिद्ध कान्हा बेकर्स और गुंजन नमकीन की फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया।



खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए
इस दौरान यहां बनाए जाने वाले खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. वहीं कान्हा बेकर्स की फैक्ट्री में काम करने वाले पश्चिम बंगाल के करीब 60 से ज्यादा मजदूरों का न तो कोई आइडेंटिफिकेशन था और ना ही पुलिस वेरिफिकेशन। ऐसे में इन मजदूरों को लेकर भी कार्रवाई की गई है।


 

meena

This news is Edited By meena