रेस्टोरेंट में खाद्य विभाग की रेड, रसोई में चूहे और कीड़े देख सन्न रह गए अधिकारी, मालिक बोला- मैडम ये तो पाले हुए हैं
Tuesday, Oct 14, 2025-05:13 PM (IST)
(सागर) :दीवाली का त्योहार नजदीक है और खाद्य पदार्थों की निगरानी को लेकर विभाग भी सजग है। लेकिन सागर में छापे के दौरान जो खाद्य विभाग की टीम को मिला है वो हैरान करने वाला है। सागर में एक रेस्टोरेंट में खाद्य निरीक्षक को छापे के दौरान चूहे, कीड़े और मक्खियां मिलीं। लेकिन विभाग की टीम तब चौंक गई जब रेस्टोरेट के मालिक ने इन्हें पालतू बताया दिया। रसोई में गंदगी को देखरर अधिकारी हैरान रह गए। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सामने स्थित इस रेस्तरां के बदबूदार कमरे में गंदगी देखकर टीम के होश उड़ गए।
होटल मालिक बोला-मैडम चूहे तो पालतू हैं...
खाद्य निरीक्षक रेस्तरां की रसोई में कीड़े, मक्खियां और चूहे देखकर हैरत में पड़ गए। खाद्य निरीक्षक प्रीति राय ने रेस्तरां मालिक से चूहों के बारे में पूछा तो वो बोले- चूहे हमारे पालतू जानवर हैं।अधिकारी रेस्तंरा मालिक का जवाब सुनकर हैरान रह गए।
लिहाजा कार्रवाई करते हुए रेस्तरां को सील करने का आदेश दिया गया और रेस्तरां मालिक को सात दिनों के भीतर खामियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है। इस छापे से शहर के होटल मालिकों में दहशत फैल गई है।

