शासकीय शालाओं में 3 दिवसीय बाल प्रतिभा पर्व का आयोजन

12/8/2018 11:16:12 AM

टीकमगढ़: बच्चों की प्रतिभा को दर्शाने व निखारने के लिए जिले की सभी शासकीय प्राथमिक एंव माध्यमिक शालाओं में प्रतिभा पर्व का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें गुणवत्ता, सुधार के लिए आगामी प्रयास होंगे। 



बच्चों का विषय आधारित मूल्यांकन निर्धारित समय-सारिणी अनुसार किया जाएगा। प्रतिभा पर्व के तीसरे दिन शालाओं में बालसभा के रूप में शाला के वार्षिक उत्सव के रूप में मनाकर विशेष मध्याह्न भोजन का वितरण होगा। इस दिन जनप्रतिनिधियों व पालको को आंमत्रित किया जाएगा। बच्चों के परिक्षा परिणाम सांझा किए जाएंगा। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों के सामने बच्चों के सकारात्मक पक्ष को प्रस्तुत किया जाएगा। बालसभा के बाद भोजन का प्रबंध भी होगा। बता दें कि 13 से 15 दिसंबर के बीच शिक्षकों के समस्त अवकाशों पर प्रतिबंध होगा।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR