भाजपा में पहली बार टिकट को लेकर खुलकर खींचतान, इंदौर में कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा

6/17/2022 5:47:48 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): पंचायत और निकाय चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की सियासत गर्माई हुई है। टिकट वितरण को लेकर कई कार्यकर्ता और नेतागणों में असंतोष देखने को मिल रहा है। टिकट वितरण को लेकर सिर्फ कांग्रेस में नहीं बल्कि बीजेपी में भी नाराजगी देखने को मिल रही है। इंदौर में बीजेपी कार्यालय में टिकट वितरण को लेकर हंगामा हो गया। कई लोग असंतुष्ट होकर पार्टी कार्यालय से बाहर निकले और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान एक महिला ने भी जमकर हंगामा किया। टिकट वितरण को लेकर गहमागहमी का माहौल पार्टी में पहले भी कई जिलों में बन चुका है लेकिन खुलेआम विरोध पहली बार भाजपा कार्यालय पर देखने को मिला है।

PunjabKesari

दरअसल, वार्ड 80 विधानसभा राऊ में भाजपा कार्यालय में टिकट वितरण को लेकर मंथन हो रहा था। इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं में पहली बार अनुशासनहीनता देखने को मिली। अब तक कांग्रेस कार्यालय पर टिकटों को लेकर स्तरहीन खींचतान दिखाई देती थी लेकिन कहा जा सकता है कि अब बीजेपी भी इससे अछूती नहीं। दबाव और कड़े शब्दों से दुःखी होकर अध्यक्ष गौरव रणदिवे कार्यालय से बाहर आ गए।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News