दो दिन से वन विभाग की फुला रखा थी सांस, ऐसे पकड़ में आया खूंखार तेंदुआ

9/10/2019 5:19:05 PM

दमोह(इम्तियाज चिश्ती): पिछले दो दिनों से वन विभाग के नाक में दम करने वाला तेंदुआ आखिरकार आज पकड़ में आ गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने उसे गन की मदद से ट्रैंकुलाइज किया। बेहोश होते ही वन विभाग के अमले ने उसे दबोच लिया।

बता दें कि, दमोह में बीते दो दिनों से तेंदुआ होने की खबर से हड़कंप मचा हुआ था। लोग दहशत के साए में जी रहे थे। तेंदुया की दहशत और ज्यादा फैल गई जब वह छत के जरिए  एक घर में घुस गया और एक मासूम को घायल कर दिया। तेंदुए के होने की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। लोग सड़कों पर आ गए। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू शुरु किया लेकिन तेंदुए को कुछ पता नहीं चला आखिर में पुराना थाना क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने की खबर मिली। जानकारी मिलते ही इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। तेंदुए को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी गई थी।

meena

This news is Edited By meena