जब 40 हाथियों के झुंड ने 4 वनकर्मियों को जंगल में घेरा, पेड़ पर चढ़कर बचाई जान (video)

3/11/2024 8:26:02 PM

धमतरी (पूनम शुक्ला): छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के वन परिक्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब 35 से 40 हाथियों के सिकासेर दल ने 4 निगरानी वन कर्मियों को घेर लिया। वनकर्मियों ने बीच जंगल में बरगद के पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई। पूरा मामला दुगली परिक्षेत्र के दक्षिण जबर्रा का हैं। हाथियों से बचने के लिए वनकर्मियों ने करीब घंटे भर पेड़ पर बिताए।

दरअसल, वन विभाग के दो वनरक्षक और दो फायर वाचर दुगली वनपरिक्षेत्र में गस्त पर थे। इसी दौरान वनकर्मियों को आसपास हाथियों के झुंड के आहट की जानकारी मिली। इससे पहले कि वनकर्मी वहां से निकल पाते हाथियों का झुंड ने उनकों चारों ओर से घेर लिया। हाथियों को सामने देख वनकर्मियों के होश उड़ गए। ऐसे में वनकर्मियों ने समझदारी दिखाते हुए बरगद पर चढ़ कर अपनी जान बचाई। कई घंटे तक हाथियों ने पेड़ों को चारों ओर से घेर रखा था।


पेड़ के ऊपर चढ़े वन कर्मियों ने अपने बचाव के लिए अन्य वन कर्मियों को फोन के माध्यम से इसकी सूचना दी। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों के दल को जंगलों की ओर खदेड़ा। फिर कहीं जाकर वनकर्मी पेड़ से नीचे उतर पाए। वन विभाग ने सुरक्षा के लिहाज से आसपास के गांव में हाई अलर्ट भी जारी किया है।

meena

This news is Content Writer meena